सैफ अली खान पर हमले के बाद शाहरुख खान के घर की रेकी, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब शाहरुख खान के घर "मन्नत" की रेकी होने की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में सनसनी फैल गई है। पुलिस को संदेह है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स ही शाहरुख खान के बंगले के आसपास रेकी करने वाला हो सकता है।
शाहरुख खान के घर की रेकी का खुलासा
14 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति को शाहरुख खान के बंगले "मन्नत" के पास स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की ओर 6-8 फीट ऊंची लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश करते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि यह वही संदिग्ध हो सकता है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति ने शाहरुख के घर की रेकी की, उसकी कद-काठी और बॉडी स्ट्रक्चर सैफ के हमलावर से काफी मेल खाती है। इतना ही नहीं, पुलिस को शक है कि यह घटना किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है क्योंकि जिस भारी लोहे की सीढ़ी का इस्तेमाल किया गया, उसे अकेले उठाना मुश्किल है। पुलिस मान रही है कि इसमें दो से तीन लोगों का हाथ हो सकता है।