सपा पर गरजे योगी...कहा-जब दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब अखिलेश कुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब चुनावी मोड में आ गए हैं। प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने और कैबिनेट मीटिंग के अगले ही दिन, सीएम योगी ने दिल्ली में चुनावी जनसभा की और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को घेरा। आज सीएम योगी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार में उतरे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा-डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े, वह सच्चा समाजवादी नहीं है। आज के समाजवादी केवल संपत्ति में उलझे हुए हैं। खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगे हुए थे और ये झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे। जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं।
वहीं दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव के लिए नेता राहुल गांधी की भी आज मादीपुर में रैली होनी है। 22 जनवरी को सदर बाजार और 23 जनवरी को मुस्तफाबाद में लोकसभा में विपक्षी नेता की कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां होनी थीं, लेकिन राहुल गांधी अस्वस्थ चल रहे हैं।