अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 273 रनों का लक्ष्य, सेदुकुल्लाह और अजमत की अर्धशतकीय पारी
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दारी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाया। अफगानिस्तान टीम के तरफ से सेदुकुल्लाह अटल और अजमत ओमरजई ने अर्धशतकीय पारी खेली।
अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमत ओमरजई ने 63 गेंद पर 67 रन की पारी खेल कर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। वहीं, सेदीकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाए।
अफगानिस्तान की टीम मौजूदा समय में ग्रुप-बी प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी ग्रुप में दूसरे स्थान पर 3 अंक के साथ मौजूद है। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या अफगानिस्तान एक बड़ी जीत दर्ज करती है।