AAP vs BJP: संजय सिंह के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, भाजपा करेगी एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत

Update: 2025-02-07 05:46 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के सात विधायकों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई।

इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संजय सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आप नेताओं ने अपने मानसिक संतुलन खो दिया है। अगर उनके पास सबूत हैं तो पेश करें, वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करें। भाजपा उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराएगी।

आतिशी पहले से ही इसी तरह के एक मामले में जमानत पर हैं। अरविंद केजरीवाल को पहले भी हमारे नेताओं से माफी मांगनी पड़ी थी, अब उनकी पार्टी के अन्य नेताओं की बारी है।

Tags:    

Similar News