रेखा कैबिनेट में मंत्रिमंडल का हुआ बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Cabinet division done Rekha Cabinet, know who got which responsibility;

Update: 2025-02-20 17:44 GMT

ई दिल्ली। दिल्ली के मंत्रियों के बीच में विभागों का बंटवारा हो गया है।गुरुवार को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद देर शाम मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पास वित्त, योजना, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), महिला एवं बाल विकास, सेवाएं, राजस्व, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, विजिलेंस और प्रशासनिक सुधार विभाग रखे हैं। इसके साथ ही, वह उन विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगी, जिन्हें फिलहाल किसी को आवंटित नहीं किया गया है।

प्रवेश सिंह वर्मा को मिला ये विभाग

इसके अलावा प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, सूचना एवं वित्त आयोग, जल और गुरुद्वारा चुनाव विभाग मिले हैं। हालांकि आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभागों की जिम्मेदारी मिली है।सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को खाद्य और आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण और उद्योग विभाग की कमान दी गई है जबकि रविंदर सिंह को समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता और चुनाव विभाग। कपिल मिश्रा को कानून एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार, विकास विभाग, संस्कृति, कला व भाषा, पर्यटन विभाग, दिया गया है। वही डॉ. पंकज कुमार सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग।

Tags:    

Similar News