कैबिनेट की पहली बैठक में निशाने पर रहे केजरीवाल! जानें अन्य किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Kejriwal was targeted in the first cabinet meeting! Know which other important issues were discussed;
नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई जहां सरकार के द्वारा दिल्ली की जनता के हित में कई अहम फैसले लिए गए।
महिला योजना पर भी चर्चा हुई है। किस केटेगरी और कहां देंगे, इस पर चर्चा होगी तब तय करेंगे। सीएजी की 14 रिपोर्ट पेंडिंग हैं, जो पहले हाउस में रखी जाएगी। वहीं आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू होगी, 5 लाख दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार की राशि होगी।
सीएजी की रिपोर्ट को किया पास
बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट में सीएजी की रिपोर्ट को पास किया गया। अब इसे सदन के पटल पर रखा जाएगा। वहीं आप की सरकार के दौरान सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं किया गया था। इसको लेकर सदन में कई बार हंगामा भी हो चुका था जबकि इस मामले पीएम मोदी ने कहा भी था कि बीजेपी की सरकार बनते ही सदन में सबसे पहले सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी।
बता दें मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने पहला बयान जारी कर कहा कि विकसित दिल्ली का जो मिशन है उसे पूरा करने के लिए लगातार काम किया जाएगा। इसमें एक दिन भी व्यर्थ नहीं होगा। दिल्ली से किया गया एक-एक कमिटमेंट पूरा किया जाएगा।