यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में STF ने दो और धरे

Update: 2024-04-19 12:42 GMT

मेरठ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मेरठ एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास 17 और 18 फरवरी को हुई परीक्षा के दो प्रश्न-पत्र और एक प्रश्न पत्र की उत्तरकुंजी व एक स्कार्पियो बरामद हुई है। दोनों आरोपी विभिन्न प्रदेशों में तमाम परीक्षाओं के पेपर आउट करा चुके हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि दोनों अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रदेशों की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट करा चुके हैं। दोनों आरोपियों के कोलकाता, पश्चिम बंगाल आदि प्रदेशों की कई प्रिंटिंग प्रेसों में संपर्क हैं। प्रेसों में कार्यरत कर्मियों की सहायता से वे भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक कराते रहे हैं। आरोपी अजीत चौहान द्वारा दूसरे नाम पते से एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है, जिसमें उसने अपना नाम आनंद कुमार पुत्र लोटू निवासी तराव दानगंज, थाना चोलापुर, वाराणसी रखा हुआ है। इस आधार कार्ड का इस्तेमाल अजीत भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने के संबंध में आने जाने के लिए फ्लाइट, ट्रेन बुकिंग एवं ठहरने के लिए होटल आदि के लिए करता था। अजीत चौहान व अजय चौहान ने मोनू शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र महावीर निवासी अभयपुरा थाना नौझील मथुरा के साथ पार्टनशिप में बनारस में बीएमएल सॉल्यूशन के नाम से कंप्यूटर लैब भी चलाई थी।अजीत और मोनू ने मोनू शर्मा के साथ मिलकर हरियाणा में वर्ष 2021-22 में आयोजित वेटनरी की परीक्षा का पेपर भी आउट कराया था, जो बाद में निरस्त हो गई।


अब तक 13  गिरफ्तार

एसटीएफ मेरठ ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। छह आरोपियों दीप उर्फ दीपक पुत्र दिनेश निवासी दोपहिया रोड पठानपुरा, कंकरखेड़ा मेरठ, बिटटू पुत्र दयाराम निवासी ग्राम अलीपुर, सरधना, प्रवीण पुत्र ओमपाल निवासी नंगला ताशी, कंकरखेड़ा, रोहित उर्फ ललित पुत्र बिनोद कुमार निवासी गोलाबढ, टीपीनगर, नवीन कुमार पुत्र सलेखचन्द निवासी शोभापुर, कंकरखेड़ा, साहिल पुत्र अमरनाथ निवासी शोभापुर, कंकरखेड़ा को प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार किया था।



Tags:    

Similar News