BPSC 70वीं परीक्षा में धांधली, अभ्यर्थियों ने किया हंगामा तो डीएम ने जड़ा थप्पड़

Update: 2024-12-13 12:15 GMT

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और धांधली के गंभीर आरोप लगाते हुए बापू धाम एग्जाम सेंटर पर जमकर हंगामा किया।

अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान पेपर की सील पहले से खुली हुई थी और उन्हें प्रश्नपत्र 30 मिनट की देरी से मिला। इन आरोपों के बाद सेंटर पर माहौल गरमा गया। हंगामे की खबर सुनकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान डीएम ने हंगामा कर रहे एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया।

थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें डीएम का यह कदम विवाद का विषय बन गया है। बता दें इस परीक्षा में 11,000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Tags:    

Similar News