बीपीएससी पेपर लीक विवाद में पप्पू यादव और प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में उतरे
पटना। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की पुनः परीक्षा की मांग करते हुए सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को चक्का जाम कर दिया। बीपीएससी पेपर लीक के आरोपों के चलते अभ्यर्थियों में आक्रोश है और वे निष्पक्ष परीक्षा की मांग कर रहे हैं। इस विवाद ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों और नेताओं ने पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है।
पप्पू यादव ने कहा कि यह लड़ाई केवल बीपीएससी की नहीं, बल्कि 13 करोड़ बच्चों के भविष्य की है। कोचिंग माफिया, अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर छात्रों के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। सांसद के समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर 'रेल रोको' आंदोलन भी किया, जिसे पुलिस ने तितर-बितर कर दिया।
वहीं, जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह विरोध जारी रहेगा। नीतीश कुमार केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं। वे छात्रों और बिहार के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं।