पटना में बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध! पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के बाहर 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज किया और उन्हें बीपीएससी कार्यालय के पास जाने से रोका। जब अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे भगदड़ मच गई। इस घटना में कई अभ्यर्थी घायल हो गए।
अभ्यर्थियों की मांग थी कि परीक्षा में "वन शिफ्ट-वन पेपर" का प्रावधान लागू किया जाए। वहीं, बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परीक्षा में चार सेट के प्रश्नपत्र का उपयोग किया जाएगा और प्रत्येक सीट अलग-अलग रंग की होगी, ताकि हर अभ्यर्थी को एक विशिष्ट सेट दिया जा सके।