शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, देखिए पूरी अपडेट लिस्ट

Update: 2024-04-26 12:02 GMT

नई दिल्ली। 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई हैं। शाम पांच बजे के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत देखने को मिला है। उसके बाद मणिपुर में 68.48 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 63.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि, बिहार में पहले की तरह दूसरे चरण में भी मतदात कम हुआ है। जबकि पहले चरण की वोटिंग में बंगाल सबसे आगे रहा है।

आपको बता दें कि दोपहर एक बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग हुई थी। जो शाम पांच बजे तक भी ऐसी ही देखने के लिए मिलीं। इसी तरह त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक 36.42 प्रतिशत फीसदी मतदान हुआ। अभी तक जो आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार महाराष्ट्र सबसे पीछे रहा है। वहीं, पहले चरण के मतदान भी ऐसा ही देखने को मिला था।

महाराष्ट्र में हुआ सबसे कम मतदान

असम- 60.32 फीसदी

बिहार- 53 फीसदी

छत्तीसगढ़- 63.92 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 57.76फीसदी

कर्नाटक- 50.93 फीसदी

केरल- 51.64 फीसदी

मध्य प्रदेश-46.68 फीसदी

महाराष्ट्र- 43.01 फीसदी

मणिपुर- 68.48 फीसदी

राजस्थान- 50.27 फीसदी

त्रिपुरा- 76.92 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 52. 74 फीसदी

पश्चिम बंगाल- 60.60 फीसदी

Tags:    

Similar News