जम्मू और कश्मीर: लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LoC) पर बारूदी सुरंग में विस्फोट, अग्निवीर का बलिदान; दो जवान घायल, आईबी पर सुरंग मिली

Update: 2024-01-18 10:55 GMT

जम्मू जिले के साथ लगते सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास गुरुवार सुबह संदिग्ध सुरंग मिलने की सूचना है। जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के लिए खोजी कुत्ते और आधुनिक उपकरण की मदद ली गई। साथ ही मौके पर जेसीबी भी मंगाई गई।

बताया जा रहा है कि सांबा जिले की राजापुरा तहसील जराई गांव में संदिग्ध सुरंग होने की खबर मिली। ये इलाका जंगली झाड़ियों से घिरा हुआ है। पास में ही एक नाला भी बहता है और ये क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर फिलहाल कोई सुरंग नहीं मिली है। सुरंग मिलने की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पूरी चौकसी बरती जा रही है।

Tags:    

Similar News