कजाकिस्तान में विमान हादसा: अजरबैजान से रूस जा रही फ्लाइट क्रैश, 42 की मौत की आशंका

Update: 2024-12-25 10:07 GMT

-42 लोगों के मारे जाने की आशंका, क्रैश से पहले इमरजेंसी लैंडिंग की मांगी थी परमिशन

- यह प्लान 4 हजार किलोमीटर की कर सकता है दूरी तय

कजाकिस्तान। अक्ताऊ में बुधवार सुबह एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विमान में 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें से 25 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 22 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन कजाख शहर अक्ताऊ से लगभग 3 किमी दूर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एजेंसियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण फ्लाइट का रूट बदला गया था। विमान ने क्रैश होने से पहले एयरपोर्ट के आसपास कई चक्कर लगाए थे, और पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति भी मांगी थी। इसके बाद उसे एयरपोर्ट के पास समुद्र तट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइन्स का एम्ब्रेयर 190 मॉडल था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई।

दावा: पक्षियों के झुंड से टकराया विमान

कजाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि वे इस दुर्घटना की विशेष जांच कराएंगे, और क्रैश की वजह तकनीकी समस्या हो सकती है। वहीं, रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पक्षियों के झुंड से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। कजाकिस्तान के इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक, कुल 52 रेस्क्यू टीम और 11 रेस्क्यू इक्विपमेंट्स दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं।

विमान की विशेषताएं

एम्ब्रेयर 190 एक दो जेट इंजन वाला विमान है, जिसे क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है, यानी यह कम दूरी के लिए इस्तेमाल होता है। इसे 2004 में लॉन्च किया गया था और इसकी कॉमर्शियल उड़ानें 2005 से शुरू हुईं। इस विमान में यात्री और क्रू मेंबर मिलाकर 90 से 98 लोग सफर कर सकते हैं। यह विमान सिंगल-आइल (एकल गलियारे) होता है, यानी दोनों तरफ सीट्स और बीच में गैलरी होती है। एम्ब्रेयर 190 जेट में दो टर्बोफैन इंजन लगे होते हैं, जिससे यह 4000 किमी तक की लंबी दूरी तय कर सकता है।

Tags:    

Similar News