मई और जून में नहीं होंगी शादियां, 23 साल बाद बनी ऐसी स्थिति का जाने क्या है कारण

Update: 2024-05-02 12:19 GMT

-शुक्र और गुरु दोनों के अस्त होने की वजह से मई और जून में नहीं बजेगी शहनाई

देहरादून। शुक्र और गुरु दोनों के अस्त होने की वजह से दो माह कोई भी मांगलिक कार्य नहीं कर सकेंगे। ऐसी स्थिति 23 साल बाद बन रही है जिसमें मई और जून में शादी के लिए एक भी मुहूर्त नहीं होंगे। हालांकि 10 मई यानी अक्षय तृतीया पर अबूक्ष मुहूर्त होने की वजह से एक दिन शादी हो सकेगी।

उत्तराखंड विद्वत सभा के अध्यक्ष आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि शुक्र और गुरु दोनों के अस्त होने की वजह से मई और जून में शादी का मुहूर्त नहीं है। हालांकि मई में अक्षय तृतीया पर अबूक्ष मुहूर्त होता है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता। इसके अलावा दो महीने में शादी के लिए एक भी मुहूर्त नहीं है।

आचार्य सुशांत राज ने बताया कि 23 साल बाद ऐसी स्थिति बन रही है जिसमें मई और जून में शादियां नहीं होंगी। हर बार मई और जून में शादी के लिए कई मुहूर्त होते है। उन्होंने बताया कि गुरु प्रधान मीन राशि में प्रवेश करते ही सूर्य मलिन हो जाता है। इस कारण मांगलिक कार्यों की स्थिति नहीं बनती है। इसके बाद नौ जुलाई से ही शादियां हो सकेगी।

Tags:    

Similar News