उत्तराखंड का मौसम: आपदा आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी, बारिश से उपजे हालात की ली जानकारी
By : Abhay updhyay
Update: 2023-08-22 08:23 GMT
उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से लौटते ही सचिवालय स्थित राज्य आपदा आपात्कालीन संचालन केंद्र पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से राज्य में अत्यधिक बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. उधर, सोमवार को चंबा में मलबे में दबकर हुई पांच लोगों की मौत के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है।
अगले दो दिनों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौडी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कहा, भारी बारिश की संभावना है. इन तीन दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में.|