उत्तराखंड का मौसम: राज्य में 11 स्टेट हाईवे समेत 126 सड़कें बंद, चारधाम यात्रा भी प्रभावित
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ और खचड़ा नाला के पास अवरुद्ध हो गया है। हालांकि कुछ देर बाद सड़क दोबारा खोल दी गई, लेकिन भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण सड़क फिर से बंद होने का खतरा बना हुआ है।
उत्तराखंड में बारिश के बाद अलग-अलग हिस्सों में बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों में सड़कें बंद होने का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में रविवार देर शाम तक 11 स्टेट हाईवे समेत कुल 126 सड़कें बंद रहीं। इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है.
रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ और खचड़ा नाला के पास अवरुद्ध हो गया था। हालांकि कुछ देर बाद सड़क दोबारा खोल दी गई, लेकिन भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के कारण सड़क फिर से बंद होने का खतरा बना हुआ है। देर शाम पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 राज्य राजमार्गों के साथ-साथ नौ मुख्य जिला सड़कें, तीन अन्य जिला सड़कें, 53 ग्रामीण सड़कें और 47 पीएमजीएसवाई सड़कें भी बंद हैं।