उत्तराखंड मौसम: अगले तीन दिन मौसम रहेगा खराब...आज प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
By : Abhay updhyay
Update: 2023-06-29 06:23 GMT
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का यह क्रम आगामी दो जुलाई तक जारी रहेगा।
आज देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों यानी 2 जुलाई तक लगातार भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.
प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का यह क्रम आगामी दो जुलाई तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को देहरादून समेत नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौडी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.