उत्तराखंड: क्रिप्टो में कारोबार करते इस्लाम के कट्टर समर्थक बने दून के वैभव, उसकी हरकतों से सदमे में था परिवार

बल्लावाला के एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका बेटा वैभव पिछले तीन-चार साल से घर से बाहर नहीं निकला है। वह अधिकतर अपने कमरे में ही रहता है। एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वह अपने आप को मुसलमान बताने लगा। उर्दू बोलना भी सीखा। कमरे में बैठकर वह दिन में पांच वक्त की नमाज भी अदा करते हैं।

Update: 2023-06-10 09:38 GMT


डोईवाला का एक युवक क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया। तीन-चार साल से वह घर से बाहर भी नहीं निकला है। इस्लामिक साहित्य को ऑनलाइन पढ़ने और कुछ समूहों में शामिल होने से उनका अपने मूल धर्म से इतना मोहभंग हो गया कि उन्होंने अपने पिता के हस्तक्षेप पर लड़ाई शुरू कर दी।

ऑनलाइन नमाज भी पढ़ना सीख लिया। उसकी हरकतों को देख परिजनों ने खुद पुलिस से शिकायत की। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के बुल्लावाला के रहने वाले एक व्यक्ति ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि उनका बेटा वैभव बिजलवान पिछले तीन-चार सालों से घर से बाहर नहीं निकला है. वह अधिकतर अपने कमरे में ही रहता है।

एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वह अपने आप को मुसलमान बताने लगा। उसने बीच में टोका और उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कहा। इस पर वैभव ने पिता के साथ भी मारपीट की। वह परिवार के अन्य लोगों के साथ भी बदतमीजी करने लगा। शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली।

उर्दू बोलना सीखा, पांच वक्त नमाज भी पढ़ते थे।

एसएसपी दलीपसिंह कुंवर ने बताया कि युवक ने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है। उसके कमरे में एक लैपटॉप मिला था। बताया जा रहा है कि उसने तीन साल पहले लॉकडाउन के समय क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग शुरू की थी। इस दौरान वह किसी इस्लामी समूह से जुड़ गया। वहां उन्होंने उर्दू बोलना सीखा। कमरे में बैठकर वह दिन में पांच वक्त की नमाज भी अदा करते हैं। एसएसपी ने बताया कि इस बीच कुछ लोग उसके पाकिस्तान से संपर्क होने की बात भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस की जांच में अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है।

वैभव का लैपटॉप कब्जे में ले लिया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है। प्रथम दृष्टया वह डिप्रेशन में दिख रहा है। उनके पिता उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना चाहते थे। उसके लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो की हिस्ट्री भी मिली। ये चैनल कहां के हैं और कौन चला रहा है, इसकी जांच की जा रही है।

वैभव सिर्फ खाना खाने के लिए ही बाहर निकलता था।

एसएसपी ने कहा कि वैभव खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर निकलता था। इस दौरान भी वह सिर्फ इस्लाम की ही बात करता था। पुलिस ने जब उससे भी पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम बता रहा है। वह इस्लाम का गुणगान कर रहा है और अपने मूल धर्म के बारे में बेतहाशा बातें कर रहा है। वह अपने परिवार वालों से भी इस्लाम के बारे में बात कर रहा था।

Tags:    

Similar News