Uttarakhand: मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सुधरेगी गांवों की तस्वीर, 21 सड़कों को मिली हरी झंडी

Update: 2023-11-08 13:03 GMT

लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की परिधि से बाहर सम्पर्कविहीन गांवों को सड़क से जोड़ने की दिशा में सरकार अब तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में मेरा गांव-मेरी सड़क योजना के अंतर्गत चार जिलों में मुख्य सड़क से एक किलोमीटर के फासले पर स्थित गांवों के लिए 21 सड़कें मंजूर की गई हैं।

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने इन सड़कों के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। इससे पहले चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न जिलों में ऐसी 36 सड़कें स्वीकृत की गई थीं, जिन पर कार्य भी शुरू हो गया है।

गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास के दृष्टिगत, रोजगार-स्वरोजगार व आवास उपलब्ध कराने के साथ ही गांवों को सड़क सुविधा से भी जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में मेरा गांव-मेरी सड़क योजना में ऐसे गांवों के लिए 21 सड़कें स्वीकृत की गई हैं, जो मुख्य सड़क से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन सड़कों के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को हर मौसम में बेहतर यातायात की सुविधा मिल सकेगी।


सरकार देगी 7.35 करोड़

मेरा गांव-मेरी सड़क योजना के अंतर्गत एक किमी की सड़क निर्माण में 70 लाख की लागत आती है। इसमें 35 लाख के कार्य मनरेगा से होते हैं, जबकि 35 लाख रुपये सरकार देती है। इस प्रकार 21 सड़कों के निर्माण में 14.70 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें 7.35 करोड़ रुपये सरकार देगी।

इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर

ब्लाक के ग्राम पंचायत दौधा में दौधा से शवांता व डिब्बा तोक, चांजोई में हरिजन बस्ती शिलानाड़, बाणाधार में खेडाबागी, गुडूल में मुख्य मार्ग बमेट से सलेथ, सिलावड़ा में डीके रोड से गांव, सैंज में बर्नाड खड्ड हाली रोड से गांव, ग्राम पंचायत अणु में दादूगांव, कालसी ब्लाक में ग्राम पंचायत उभरेऊ के डिमाया गांव से कयुल मंदिर, ठाणा के छिंडा छानी से सिरकोटा, चोरकुनाव में हयोगरी से कुनावा, गडोल में डागूरा खड्ड से परशुराम महाराज मंदिर, बिरमऊ में चकराता-मसूरी से बिरमऊ डांडा होते हुए गुलाब सिंह महाविद्यालय, टुंगरा के रिखाड मार्ग से रायागाड छानी, लेल्टा में जूनियर हाईस्कूल से कमदार, झंसौं-भाकुरौं में डामटा मुख्य मार्ग से गुठाणी छानी डांडा व दिलऊ में भईकोला खेड़ा तक।

जिलेवार ये सड़कें की गई हैं स्वीकृत

पौड़ी: द्वारीखाल ब्लाक में ग्राम पंचायत डल में चोपड़ा व्यासघाट मार्ग से खांडासैंण-ग्वाड़ी व लोषण में जमेली मार्ग से सीम बुबई तक।

पिथौरागढ़: धारचूला ब्लाक में ग्राम पंचायत बलुवाकोट में घाटीबगड़ मार्ग से गागरा तल्ला सेना व कनालीछीना ब्लाक में ग्राम पंचायत गर्जिया में चमलेख से घुघचुला तक।

चंपावत: ग्राम पंचायत इजट्टा डुंगरा के अंतर्गत ग्राम रटमाटा से पसोली तोक तक

Tags:    

Similar News