उत्तराखंड: पीसीएस निधि यादव की मुश्किलें बढ़ीं, सीएम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में विजिलेंस जांच की दी इजाजत
By : Abhay updhyay
Update: 2023-07-10 12:45 GMT
उत्तराखंड की पीसीएस अफसर निधि यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीएम धामी ने विजिलेंस को अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में खुली जांच की इजाजत दे दी है. निगरानी अधिष्ठान की मांग पर सीएम ने यह अनुमति दी है.पिछले दिनों विजिलेंस ने निधि यादव की गोपनीय जांच की थी। विजिलेंस ने इसमें आय से अधिक संपत्ति होने की बात कही थी. इसके बाद इन आरोपों के कारण निधि यादव का प्रमोशन भी नहीं हो सका. सतर्कता निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि जांच का आदेश देहरादून सेक्टर को भेज दिया गया है।