उत्तराखंड: पहली बार तस्वीरों में कैद हुए हिमालयी भेड़िये, हिम तेंदुआ, भूरा भालू और उड़ने वाली गिलहरी

Update: 2023-07-21 08:44 GMT

उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में स्थित गोविंद पशु वन्यजीव अभयारण्य में दुर्लभ जंगली जानवरों की आवाजाही की सही जानकारी कभी नहीं मिल पाई, लेकिन अब पहली बार तिब्बती भेड़िये की तस्वीर सामने आई है.गोविंद पशु वन्यजीव अभयारण्य में पहली बार हिमालय तिब्बती भेड़िया का पता लगाया गया है। उत्तराखंड में यह पहला मामला है जब तिब्बती भेड़िया किसी वन्यजीव अभयारण्य में कैमरे में कैद हुआ है। इसके अलावा हिम तेंदुआ, भूरा भालू और उड़ने वाली गिलहरी को भी कैमरे में कैद किया गया है।गंगोत्री नेशनल पार्क में उच्च हिमालयी क्षेत्रों की वन्य जीवों की तस्वीरें सामने आती रही हैं। जिले के मोरी ब्लॉक में स्थित गोविंद पशु वन्यजीव अभ्यारण्य में दुर्लभ वन्य जीवों की आवाजाही की सही जानकारी कभी नहीं मिल पाती थी, लेकिन अब पहली बार तिब्बती भेड़िये की तस्वीर सामने आई है. विहार के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वन विभाग समेत भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से करीब 50 से 60 कैमरे लगाए गए थे।इन्हीं में से एक कैमरे में हिमालयन भेड़िये की तस्वीर कैद हुई है. वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलोनी, सहायक वन संरक्षक ज्वाला प्रसाद गौड़ ने बताया कि सूपिन रेंज के पूर्व रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने गोविंद पशु वन्यजीव अभ्यारण्य में कैमरे लगवाए थे, जिसमें हिमालयन भेड़िया की तस्वीर कैद हुई थी।

Similar News