29 अगस्त को श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पांच घंटे तक रहेगा प्रभावित

Update: 2024-08-26 09:25 GMT
29 अगस्त को श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पांच घंटे तक रहेगा प्रभावित
  • whatsapp icon

कोटद्वार। 29 अगस्त को हापुड़ और बिजनौर जनपद क्षेत्र में रेल ट्रैक श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पांच घंटे तक प्रभावित रहेगा। उसके बाद रेल ट्रैक पर आएगी। बताया जा रहा है कि अंडरपास पर गार्डर रखने का काम किया जाएगा। इसलिए ट्रेन पांच घंटे बाद चलेगी।

यानी यह ट्रेन कोटद्वार पहुंचने के अपने निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे के स्थान पर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के पांच घंटे विलंब से चलने और रूट पर ट्रेन का एकमात्र ट्रैक होने के कारण ट्रेन के अगले दो दिन तक विलंब से चलने की संभावना रहेगी। इस ट्रेन से जिला पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्र के कई यात्री सफर करते हैं।

Tags:    

Similar News