भारी बारिश के कारण मसूरी से कैम्पटी तक सड़क का एक हिस्सा सिया गांव के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त, यातायात प्रभावित

Update: 2024-08-28 06:09 GMT

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कई जगह नदियां उफान पर हैं। तो वहीं कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। वहीं बीते रात हुई बारिश की वजह से मसूरी से कैम्पटी तक सड़क का एक हिस्सा सिया गांव के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद यह मार्ग यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल मरम्मत का कार्य जारी है।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नवनीत पांडे ने बताया कि कल रात भारी बारिश के कारण ये सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। सुबह हमने इसे छोटे वाहनों के लिए खोला है। दीवार के निर्माण के बाद ही सड़क को भारी वाहनों के लिए खोला जाएगा। मार्ग में आगे कोई दिक्कत नहीं है पूरा रास्ता खुला है।

पुलिस विभाग की ओर से इस मार्ग का उपयोग न करने की अपील की गई है। साथ ही कहा है कि मसूरी से कैम्पटी व कैम्पटी से मसूरी जाने और वहां से आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। राजमार्ग की पूर्ण मरम्मत होने पर यातायात की स्थिति सामान्य होने की दशा में तत्काल अवगत कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News