उत्तराखंड: गोल्डन गर्ल मानसी ने फिर लहराया परचम, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, वॉक रेस के लिए हुआ चयन

Update: 2023-07-30 05:25 GMT

गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उत्तराखंड समेत पूरे देश का मान बढ़ाया है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए उनका चयन हुआ है। मानसी इन दिनों चीन में हैं और इस चैंपियनशिप में वह देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।मूल रूप से चमोली जिले के मझोठी गांव की रहने वाली मानसी ने पिछले साल 11 से 15 नवंबर तक गुवाहाटी में आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिलाओं की 10,000 मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। मानसी ने 47:30:94 मिनट में दौड़ पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था.मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया, 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मानसी का चयन 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए हुआ है। इसमें मानसी 5 अगस्त को देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। मानसी इससे पहले कई प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News