Uttarakhand: एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर 16 लाख रुपये हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Update: 2023-11-03 12:12 GMT

एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर16 लाख रुपये हड़प लिए। रकम वापस मांगने पर धमकाने का आरोप भी लगाया। जसपुर खुर्द के साईंधाम विशाल नगर निवासी योगेश कुमार ने तहरीर देकर कहा कि वह मूल रूप से गांव चांद की नगला, थाना मलपुरा, जिला आगरा का निवासी है। 

आरोप है कि उसके परिचित देवराज सिंह निवासी पर्वतीय कॉलोनी, मानपुर रोड ने 16 लाख रुपये हड़प लिये। उसकी ओर से दिए गए रकम वापसी के चेक बैंक में बाउंस हो रहे हैं और वह धमका भी रहा है।

पुलिस ने योगेश की तहरीर के आधार पर आरोपी देवराज सिंह पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

साइबर ठग ने 25 हजार रुपये ठगे पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी

साइबर ठग ने एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आर्य नगर रोड नेहा गैस एजेंसी के पास रहने वाले सौरभ कुमार कश्यप ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोनकर्ता ने उससे कहा कि वह उसके नंबर पर 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर रहा है। उसने स्क्रीनशॉट और मैसेज भी भेजा। इसके बाद फोन करने वाले ने एक नंबर दिया और 25 हजार रुपये भेजने के लिए कहा।

बताए गए नंबर पर उसने 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद जा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News