नए आदेश के तहत रोडवेज बसें सिर्फ अधिकृत ढाबों पर रुकेंगी, जानें किन ढाबों पर रुकेंगी बसें
By : Nandani Shukla
Update: 2024-11-29 10:13 GMT
मनमानी करने पर ड्राइवर-कंडक्टर पर होगी सख्त कार्रवाई
देहरादून। रोडवेज की बसें कई मार्गों पर केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी। यदि ड्राइवर और कंडक्टर ने अपनी मनमर्जी से बसें रोकीं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को कड़ा पत्र जारी किया है।
बता दें कि यह पत्र देहरादून-दिल्ली, देहरादून से नैनीताल, टनकपुर से देहरादून, देहरादून-हरिद्वार से अंबाला, चंडीगढ़ से देहरादून, दिल्ली से नैनीताल और टनकपुर से दिल्ली मार्गों पर परिवहन निगम प्रबंधन द्वारा अधिकृत ढाबों और रेस्टोरेंट्स के बारे में है।