चारधाम यात्रा में थार गाड़ी को लेकर मचा बवाल, मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-06-08 10:55 GMT
उत्तराखंड। चारधाम यात्रा में थार वाहन से अस्वस्थ यात्रियों को मंदिर परिसर तक पहुंचाने के लिए एक थार गाड़ी केदारनाथ धाम भेजी गई थी लेकिन इस थार से स्वस्थ यात्रियों के जाने की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर राज्य सरकार ने भी संज्ञान लिया है।
प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी ने इस तरह का कृत्य किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी को मुख्य सचिव की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
पर्यटन विभाग कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में सेना के हेलीकॉप्टर से थार वाहन को मंगवाया था। इसका उद्देश्य बुजुर्ग और अस्वस्थ लोगों को केदारनाथ धाम तक पहुंचाना था।