हरिद्वार में हुई बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, चार गाड़ियां नदी में बही, उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी

Update: 2024-06-29 13:18 GMT

हरिद्वार। मानसून के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में बारिश शुरू हो गई है। आज दोपहर में हरिद्वार में हुई बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। इसके कारण चार गाड़ियां नदी में बह गई। नदी में गाड़ियों के बहने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है। उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है और अब यह पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है। कल रविवार से 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 4 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है जबकि इस हफ्ते उत्तराखंड के अन्य अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News