लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, गंगवार दंपती ने पार्टी को कहा बाय-बाय
By : Neelu Keshari
Update: 2024-04-08 10:05 GMT
रुद्रपुर, उत्तराखंड। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रुद्रपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक सुरेश गंगवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष करन माहरा को भेजा है।
उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के उनके क्षेत्र में रोड शो करने के बावजूद उनको ना सूचना दी गई और ना ही बुलाया गया। प्रत्याशी के नामांकन में भी उनको नहीं बुलाया गया।
बता दें कि गंगवार परिवार का चार बार से जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रेनू और उनके पति सुरेश गंगवार भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आए थे।