अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंची सारा अली खान, फैंस के साथ खिंचवाई फोटो
By : Nandani Shukla
Update: 2024-12-18 13:04 GMT
मसूरी। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी एक्टिंग को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग के लिए वह मसूरी पहुंची हैं। मंगलवार के दिन अभिनेत्री से मिलने के लिए उनके कई प्रशंसक पहुंचे और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग हैप्पी वैली, लालटिब्बा, चार दुकान, झड़ीपानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। मसूरी में सारा अली खान एक 5 स्टार होटल में ठहरी हैं। इसके साथ ही शूटिंग धनोल्टी और कैंपटी क्षेत्र में भी की जानी है।