रुद्रपुर: सिडकुल की पीपी ऑटो इनोवेटर्स फैक्ट्री में हादसा, लिफ्ट में फंसकर यूपी के श्रमिक की मौत

Update: 2023-07-20 08:27 GMT

सुबह वह फैक्ट्री की पहली शिफ्ट में काम कर रहा था। सुबह करीब नौ बजे वह माल लिफ्ट पर लोड कर रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वह लिफ्ट में बैठे और अंदर फंस गए।उत्तराखंड के रुद्रपुर में सिडकुल की डॉल्फिन फैक्ट्री के वेंडर पीपी ऑटो इनोवेटर्स फैक्ट्री में सुबह हादसा हो गया. माल ढोने वाली लिफ्ट में फंसकर आज एक मजदूर की जान चली गई। घटना की जानकारी पर फैक्ट्री के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार मृतक राहुल (30) पुत्र शेर सिंह रामपुर (यूपी) का रहने वाला था। आज सुबह वह फैक्ट्री की पहली शिफ्ट में काम कर रहा था. सुबह करीब नौ बजे वह माल लिफ्ट पर लोड कर रहा था।आशंका जताई जा रही है कि वह लिफ्ट में बैठे और अंदर फंस गए। इससे उसकी गर्दन फंस गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी छोड़कर बाहर आ गए और हंगामा करने लगे।

राहुल बहन और जीजा के साथ रह रहा था

पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया। रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल के बहनोई सुरेंद्र ने बताया कि राहुल के माता-पिता नहीं हैं। वह उन्हीं के साथ रहकर काम करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों का इंतजार हो रहा है.|

Tags:    

Similar News