रूड़की: मशरूम फैक्ट्री में रैक टूटने से दर्दनाक हादसा, दो महिलाओं की मौत; चार जख्मी

Update: 2023-07-25 08:47 GMT

कोटवाल आलमपुर गांव स्थित मशरूम फैक्ट्री में लोहे की रैक गिरने से छह महिलाओं की दबकर मौत हो गई। आनन-फानन में इन महिलाओं को बाहर निकाला गया। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपचार के दौरान दो महिलाओं को मृत लाया गया। वहीं चार महिलाएं घायल हैं. हादसे के समय फैक्ट्री में 28 महिलाएं काम कर रही थीं।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान, तहसीलदार शालिनी मौर्य, क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र, कैस्ता ग्राम प्रधान शुभम चेयरमैन राजू बब्लू और कंपनी के मालिक अमित कुमार के बीच समझौता हुआ।जिसमें मृतक महिलाओं के परिजनों को छह-छह लाख रुपये के चेक दिए गए और घायलों के इलाज की जिम्मेदारी ली गई। इसके बाद मृतक महिलाओं के शवों को फैक्ट्री से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रूड़की भेजा गया.

फैक्ट्री में लगभग 28 महिलाएं काम कर रही थीं

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में मशरूम उगाने की केल्विन ओवरसीज फैक्ट्री है। सोमवार को करीब 28 महिलाएं फैक्ट्री में काम कर रही थीं। शाम को महिला मजदूर लोहे की रैक पर लगे मशरूम तोड़ रही थी.इसी बीच अचानक लोहे की रैक टूट गयी. जिसके बाद उसके नीचे लगी दूसरी लोहे की रैक टूटती चली गई। जिसके नीचे चार महिला कर्मचारी दब गयीं. अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसा देख अन्य महिला कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग गईं।महिला कर्मियों के शोर मचाने पर अन्य लोग वहां पहुंच गये. इसी बीच पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से पुलिस ने लोहे की रैक के नीचे दबी महिला कर्मचारियों को बाहर निकाला।आनन-फानन में सभी महिला कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक महिला कर्मचारी की हालत गंभीर बनी है. आरोप है कि रखरखाव के अभाव के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं फैक्ट्री प्रबंधन पूरे मामले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है.|

Tags:    

Similar News