Rishikesh News: योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

Update: 2023-11-24 09:28 GMT

Iट्रेन से कन्या कुमारी तक 11 दिन की होगी यात्राI


योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कन्याकुमारी तक संचालित होगी। ट्रेन योगनगरी रेलवे स्टेशन से 18 दिसंबर को चलेगी, जो कि 28 दिसंबर को कन्याकुमारी पहुंचेगी। ट्रेन में यह यात्रा 11 दिन में पूरी हो सकेगी।


आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा के मुताबिक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ होंगे। जिसमें दो एसी (कुल 49 सीटें), तीन एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। ट्रेन में नाश्ता,दोपहर और रात्रि का भोजन मिलेगा। एसी और नान एसी बसों से स्थानीय स्तर पर भ्रमण करवाया जाएगा। इस ट्रेन में 2100, 19800, 35400, 33950, 47000, 45260 रुपये के अलग-अलग पैकेज हैं। इसमें 1018 रुपये ईएमआई प्रतिमाह की सुविधा भी है। इस ट्रेन में आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

Tags:    

Similar News