Rishikesh News: मौसम में परिवर्तन होते ही विदेशी पर्यटकों की शुरू हुई चहलकदमी

Update: 2023-10-20 11:43 GMT

मौसम में परिवर्तन आते ही लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती और तपोवन क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों की चहलकदमी शुरू हो गई है। विदेशी मेहमानों के आने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं। इन क्षेत्रों में वर्ष भर विदेशी सैलानियों की चहलकदमी रहती है। विदेशी यहां योग, पंचकर्म आदि का आनंद लेते हैं। विदेशी मेहमानों को रिझाने के लिए स्थानीय व्यापारी उनके पसंद की चीचों को दुकान में रखे हुए हैं।

मई, जून, जुलाई, अगस्त करीब चार महीने विदेशी इन स्थानों को छोड़ हिमाचल और गोवा की ओर रुख करते हैं। हल्की ठंड शुरू होते ही अब विदेशी मेहमानों का इन क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है। स्थानीय व्यापारी नारायण सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2020-21 में कोरोनाकाल के कारण विदेशी मेहमान स्वदेश लौट गए थे। इससे व्यापारियों को कारोबार ठप हो गया। कोरोनाकाल के बाद थोड़ी राहत मिलने से विदेशी मेहमानों की आवाजाही शुरू हो गई। अक्तूबर महीने से लेकर अप्रैल महीने तक इनकी आवाजाही ऐसे ही बनी रहेगी।

Tags:    

Similar News