ऋषिकेश: बरसात के बाद बैरागढ़ गांव के गदेरे में बनी झील ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, प्रशासन बेखबर

Update: 2023-08-25 12:35 GMT

यमकेश्वर ब्लॉक के बैरागढ़ गांव में कुत्ता बिल्ली गदेरे में बन रही झील से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पौड़ी प्रशासन का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी झील का निरीक्षण करने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों को डर है कि ज्यादा बारिश होने पर गदेरे में बनी झील का पानी गांव को नुकसान पहुंचा सकता है. इस डर से गांववालों की रात की नींद और दिन का चैन उड़ गया है. प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है.ग्राम पंचायत सिंदुड़ी का तोक गांव लक्ष्मणझूला डीएम कैंप कार्यालय से मात्र 15 किमी दूर बैरागढ़ गांव है। फिलहाल गांव में 30 से 35 परिवार रहते हैं. पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने इस गांव में जमकर तबाही मचाई. कुत्ता काटली गदेरा उफान पर आने से गदेरा के मुहाने पर बन रही पेयजल निगम कोटद्वार की करीब 13 करोड़ की पेयजल योजना का निर्माण कार्य मलबे में दब गया। गदेरे का पानी व मलबा ग्रामीणों के घरों में घुस गया है। गदेरे में झील बननी शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक पौडी प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी व कर्मचारी ने यहां का निरीक्षण नहीं किया है.ग्राम पंचायत सिंदुड़ी के पूर्व प्रधान अरुण जुगलान ने बताया कि बैरागढ़, वीरकाटली और ओखली गांव के ग्रामीण आपदा से प्रभावित हो रहे हैं। लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. ग्रामीण खुली आंखों से रात काट रहे हैं। लेकिन गदेरे में बन रही झील का निरीक्षण करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी नहीं आ रहा है. उधर, जब इस संदर्भ में यमकेश्वर एसडीएम अनिल कुमार को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News