पिथौरागढ़ : रालम में बीमार युवक को रेस्क्यू टीम ने पहुंचाया अस्पताल, टीम 30 किमी पैदल चलकर पहुंची

पिछले दस दिनों से प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व एसडीआरएफ की टीम बीमार युवक को 30 किलोमीटर पैदल चलकर मुनस्यारी ले गई। त्रिलोक सिंह के बेटे मनोज सिंह की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। बुधवार को टीम ने 30 किमी पैदल चलकर युवक को छुड़ाया।

Update: 2023-06-01 10:57 GMT

उत्तराखंड सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार इस क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए तैयार है. खराब मौसम और सुविधाओं के अभाव में कई बार आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला पिथौरागढ़ से संबंधित है। इधर, मुनस्यारी के रालम ग्लेशियर क्षेत्र में कीड़ा जड़ी की खेती में पिछले दस दिनों से बीमार एक युवक की मदद के लिए प्रशासन आगे आया।

पिछले दस दिनों से प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य व रैंकिंग की टीम बीमार आदमी को 30 किलोमीटर पैदल चलकर मुनस्यारी ले गई। त्रिलोक सिंह के बेटे मनोज सिंह की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी। गांव के पाटू निवासी 18 वर्षीय शिकार की जड़ी का टैपिंग करने वाला था। वहां जाने के कुछ दिन बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह पिछले दस दिनों से बीमार चल रहे थे। यहां तक कि देखने से उठकर भी नहीं पा रहे थे।


Similar News