पिथोरागढ़: पहाड़ी से पत्थर गिरने से हादसा, काली नदी में गिरने से पिता-पुत्र लापता

Update: 2023-08-25 12:31 GMT

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के झूलाघाट में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र काली नदी में गिर गए। उफनती नदी में दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस लापता बाप-बेटे की तलाश कर रही है।शुक्रवार को झूलाघाट निवासी संतोष चंद (44) अपने छह साल के बेटे तनुज के साथ श्मशान घाट के ऊपर पहाड़ी पर बकरियां चरा रहे थे। उसकी पत्नी लीलावती (35) लगभग 200 मीटर दूर घास काट रही थी। इसी बीच अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से संतोष चंद और उनका बेटा तनुज काली नदी में गिर गए।उनकी चीख-पुकार सुनकर जब तक लीलावती नदी के किनारे पहुंची, तब तक दोनों काली नदी की तेज धारा में बह चुके थे। लीलावती भी उन दोनों को बचाने के लिए कूदने लगी तो काली नदी के किनारे नहा रहे युवकों ने उसे रोक लिया। इसके बाद घटना की सूचना झूलाघाट थाने को दी गई और लीलावती को रोती-बिलखती घर लाया गया।

खोज टीम

अपने बेटे के साथ लापता हुए संतोष चंद खेती और पशुपालन से अपना गुजारा करते हैं. उनके परिवार में सात वर्षीय बेटी रितिका, एक छोटा भाई मन्नू चंद और विधवा मां कमला चंद हैं। सभी लोग गहरे सदमे में हैं। तनुज कक्षा एक और रितिका कक्षा दो में झूलाघाट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ती हैं।झूलाघाट थाने के इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह राणा ने काली नदी के किनारे कांडी, बलतड़ी, सप्तड़ी और पंचेश्वर तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। पुलिस कर्मी काली नदी के किनारे लापता पिता-पुत्र की तलाश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News