पौड़ी : धारी देवी के पास पलटी राजस्थान के यात्रियों की बस, बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे 30 यात्री
राजस्थान से यात्रियों को लेकर जा रही बस ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार 30 यात्री बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे.;
By : Shivam Saini
Update: 2023-06-15 12:07 GMT
चामधार में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई। बस में 30 लोग थे सवार। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में एक यात्री गंभीर रूप से घायल है जबकि अन्य घायल हैं. गंभीर रूप से घायलों को बेस हॉस्पिटल ले जाया गया है।
राजस्थान के श्रद्धालु बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे. तभी बस का एक्सीडेंट हो गया. गनीमत यह रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।