अब डॉप्लर राडार से पता चलेगा मौसम पूर्वानुमान, प्रदेश में तीन स्थानों पर लगाए जाएंगे

Update: 2024-02-27 06:45 GMT

क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत राज्य में 13 हेलीपैड स्थापित किए जा चुके हैं। पीपीपी मोड में सात हेलीपोर्ट तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है।

प्रदेश में मौसम पूर्वानुमान का पता चलना अब और आसान हो गया है। पौड़ी के लैंसडौन में तीसरा डॉप्लर राडार स्थापित कर दिया गया है। राज्यपाल ने अभिभाषण में बताया, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग की ओर से राज्य में नैनीताल के मुक्तेश्वर और टिहरी के सुरकंडा में पूर्व से ही दो डॉप्लर राडार लगाए गए थे।

अब पौड़ी गढ़वाल के लैंसडौन में भी डॉप्लर राडार स्थापित हो गया है। इससे पूर्वानुमान की सटीक जानकारी मिल सकेगी।

सात हेलीपोर्ट बनेंगे

नागरिक उड्डयन विभाग नए स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने, आपदा एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए हेलीपैड बनाने को सर्वे किया जा रहा है। क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत राज्य में 13 हेलीपैड स्थापित किए जा चुके हैं। पीपीपी मोड में सात हेलीपोर्ट तैयार किए जाएंगे, जिसके लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है।

छह करोड़ यूनिट बिजली बनाएगा जमरानी बांध

राज्यपाल ने बताया, जमरानी बांध परियोजना से हल्द्वानी शहर को 42 एमसीएल पेयजल मिलेगा। डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा के साथ ही 6.3 करोड़ यूनिट बिजली का भी उत्पादन होगा।

Tags:    

Similar News