चारधाम मंदिरों में अब वीडियो और रील्स नहीं बना सकेंगे, वीआईपी दर्शन पर लगी रोक 31 मई तक बढ़ी

Update: 2024-05-17 05:49 GMT

-चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील बनाने पर लगा प्रतिबंध

देहरादून। चारधाम मंदिरों में अब वीडियो और रील्स नहीं बना सकेंगे। दरअसल उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी/सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। उन्होंने यह आदेश पर्यटन सचिव, गढ़वाल मंडल के आयुक्त और संबंधित जिलों के डीएम और एसपी को दिया है।

इसके साथ ही चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीआईपी दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक बढ़ा दी है, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें। इस दौरान केवल उन भक्तों को ही दर्शन करने की अनुमति होगी, जिस तिथि के लिए उन्होंने पंजीकरण किया है।

Tags:    

Similar News