सावधान! अब दून में बह रही है सेहत को खराब करने की उल्टी हवा, प्रदूषण पर IIT-BHU की की रिपोर्ट जानकर चौंक जाएंगे
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी से सटे शहर देहरादून की आबो-हवा स्वच्छ मानी जाती रही है। यहां तक कि सांस के रोगी बेहतर हवा के लिए देहरादून रहना पसंद करते हैं। लेकिन अब वह बात नहीं रही। वायु प्रदूषण का आकलन करने वाली IIT-BHU की टीम ने हाल ही में देहरादून के कई इलाकों में सर्वे किया, जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। अब देहरादून में प्रदूषण का आलम यह है कि दून की वादियों में 40 हजार किलो जहरीले सूक्ष्म कणों की मिलावट बह रही है। टीम की रिपोर्ट यह बताती है कि ये जहरीले कण लोगों के फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
वायुमंडल में PM-10 के 28 हजार किलो और वहीं PM-2.5 के 12 हजार से अधिक कण हवा को जहरीला बना रहे हैं। बता दें कि देहरादून के आसपास जंगलों में आग लगती रहती है, जिससे दून की हवा प्रदूषित होती है। इसके अलावा, वाहनों का धुआं और निर्माण कार्य भी हवा को जहरीला बनाते हैं।