नैनीताल: भारी बारिश के बाद उफान पर आया शेर नाला, तेज बहाव में गोलापुर के ग्रामीण बहे, दर्जनों गाड़ियां फंसी

Update: 2023-08-08 07:54 GMT

नैनीताल में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के चलते चोरगलिया स्थित शेर नाला अचानक उफान पर आ गया। इस दौरान एक ग्रामीण नाले की तेज धारा में बह गया. वहीं, बहाव तेज होने के कारण नाले के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

जानकारी के अनुसार देर रात नाला उफान पर था. इस दौरान गोलपुर त्रिलोकपुर दानी निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र स्व. शिव सिंह अपने छोटे हाथी वाहन को शेर नाले के बीच से दूसरी तरफ ले जाने लगा। इसी कोशिश में गाड़ी नाले के बीचो-बीच रुक गई.

गाड़ी में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति त्रिलोक सिंह नाले में गिर गया और बह गया। वहीं, उसका दूसरा साथी किसी तरह बाहर आया और पुलिस को सूचना दी। सुबह मैहर थानाध्यक्ष भगवान सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ग्रामीण की तलाश में जुट गई है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है.|

Tags:    

Similar News