लम्पी वायरस: गांठदार त्वचा रोग के लिए टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 19 अगस्त तक चलेगा, अब तक 60 हजार टीकाकरण पूरे
By : Abhay updhyay
Update: 2023-08-03 08:19 GMT
लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत पशुपालन विभाग अब तक मैदानी जिलों में 60,000 टीकाकरण कर चुका है. 19 अगस्त तक टीकाकरण चलेगा.पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. बीसी कर्नाटक ने बताया कि पशुपालन विभाग राज्य में एलएसडी को लेकर प्रभावित क्षेत्रों में टीमें बनाकर लगातार टीकाकरण अभियान चला रहा है. पूरा फोकस उन पर्वतीय जिलों पर किया गया, जहां गांठदार त्वचा रोग को लेकर चुनौती थी।
पिछले वर्ष इन जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया था
पिछले वर्ष मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल में टीकाकरण किया गया था। दोबारा कोई केस यहां न आए, इस सावधानी के साथ यहां 20 जुलाई से टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया था. मैदानी जिलों में 19 अगस्त तक टीकाकरण किया जायेगा.|