बदरीनाथ धाम पर आ रहे यात्रियों का कर्णप्रयाग पुलिस कर रही है स्वागत

Update: 2024-05-22 08:21 GMT

देहरादून। बदरीनाथ धाम की कपाट 12 मई से खुले थे लेकिन शुरुआत के पांच दिनों में एक लाख श्रद्धालु ही पहुंचे है। वहीं अब यात्रा ने गति पकड़ ली है और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग पुलिस बदरीनाथ धाम पर आ रहे लोगो का अतिथि देवो भव: स्वागत का स्वागत कर रही है। वह श्रद्धालुओं के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में काम कर रही है। जिसमें पुलिस कोतवाल देवेन्द्र सिंह रावत, तीर्थ पर आने वाले यात्रियों को अनेकों मंदिरो और मठो की जानकारी दे रहे है।

बता दें कि बदरीनाथ के कपाट को खुले 10 दिन ह्ए है यानि 12 मई को इसकी कपाट खुले है। शुरू के पांच दिनों में जहां 50 हजार की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आए तो वहीं यह आकड़ा अब बढ़कर 1 लाख हो गई है। बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां होने वाली है इसकी वजह से यात्रियों की संख्या में तेज होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News