कलयुग के श्रवण कुमार: 100 साल की मां को कांवर में बैठाकर यात्रा पर निकले देव, देखें नोएडा के अजय की भक्ति

Update: 2023-07-03 12:50 GMT

अजय कावड़ में एक तरफ मां और दूसरी तरफ 51 किलो गंगाजल लेकर हरिद्वार से घर के लिए रवाना हुए। वहीं दूसरी ओर देव अपनी मां को कांवर में बैठाकर बुलन्दशहर से निकल चुका है.

कलयुग का श्रवण कुमार: 100 साल की मां को कंधे पर बिठाकर कांवर यात्रा पर निकला देव, मनोकामना पूरी करने निकला बुलंदशहर का देव, नोएडा के अजय ने देखी श्रद्धाकलयुग के इस समय में जहां बच्चे अपने मां-बाप से दूर होते जा रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी दुर्लभ बच्चे हैं जो अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने के लिए श्रवण कुमार बनकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इटेडा के रहने वाले अजय कुमार और बुलंदशहर के धरौन के देव ऐसे ही दो श्रवण हैं।

अजय अपने कंधों पर कांवर में एक तरफ अपनी मां बाला देवी और दूसरी तरफ 51 किलो गंगा जल लेकर हरिद्वार से घर के लिए निकले। वह घर पहुंचकर अपनी मां के साथ स्थानीय शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। देव भी अपनी 100 साल पुरानी मां सरस्वती को कांवर पर बैठाकर बुलंदशहर से हरिद्वार की ओर निकल पड़े. हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर घर के लिए निकल पड़े।


Tags:    

Similar News