हरिद्वार: प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेसीबी से दो कब्रों को ध्वस्त किया, भारी पुलिस बल तैनात
कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रशासन की टीम ने हरिद्वार में कब्रों को ढहा दिया. क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।;
By : Abhay updhyay
Update: 2023-08-19 08:55 GMT
प्रशासन की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कनखल थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से दो मजारों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. किसी को भी कार्रवाई स्थल के आसपास जाने की इजाजत नहीं दी गई है.
पुलिस व प्रशासन की टीम ने सबसे पहले जमालपुर कला स्थिति स्कूल परिसर में बने मजार को हटाया. इसके बाद जगजीतपुर क्षेत्र में अंबेडकर पार्क के सामने कॉलोनी में बनी समाधि को ध्वस्त कर दिया गया। एडीएम पीएल शाह, लोनिवि, नगर अधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।