हरिद्वार: अचानक हाईवे पर आ गए तीन हाथी, राहगीरों में मची दहशत, वाहन छोड़कर भागे लोग

Update: 2023-08-16 12:33 GMT

बुधवार को हरिद्वार के पथरी में मिस्सरपुर के पास हरिद्वार-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन हाथी आ गए। हाथियों के आने से अफरातफरी मच गई। हाथियों के हमले के डर से राहगीर अपने वाहन मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। उधर, हाथियों के जाने के बाद वहां यातायात सुचारू हो गया और चालक अपने वाहन लेकर चले गये. हाईवे पर हाथियों के आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्थानीय निवासी पंकज चौहान, राजेश सैनी, मनोज सैनी, अक्षय चौहान ने बताया कि हाथियों का झुंड आसपास की कॉलोनियों में धमका हुआ है। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। हाथियों के इस तरह आबादी क्षेत्र में आने से लोग भयभीत हैं। वहीं, किसानों को भी अपनी फसलों की सुरक्षा की चिंता सता रही है.

वन रेंज अधिकारी दिनेश नौढियाल का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर भेजने के लिए वनकर्मियों को भेजा जाता है। फिलहाल सभी से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के इस तरह विचरण करने के रास्ते में बाधा न बनें और सतर्क रहें.|

Tags:    

Similar News