दिसंबर के पहले हफ्ते में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है

Update: 2023-10-04 10:20 GMT

दिसंबर के पहले हफ्ते में उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली में इन्वेटर्स समिट के लिए रोड शो करेंगे मुख्यमंत्री कल शाम इसके लिए दिल्ली रवाना हो चुके है जिसको लेकर मुख्यमंत्री लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं हालही में मुख्यमंत्री ने लंदन में उद्योगपतियों से मुलाकात का साढ़े बारह हजार करोड़ के MOU साइन किए हैं। उसी को लेकर मुख्यमंत्री आज दिल्ली में रोड शो करेंगे बताया जा रहा है कि इस रोड शो के दौरान सीएम दिल्ली के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। अनुमान है कि इस दौरान दिल्ली में तकरीबन 20000 करोड़ के MOU साइन होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली के बड़े उद्योगपतियों को इन्वेस्टर समिट में आने के लिए निमंत्रण भी देंगे।

सिंगापुर और ताइवान का दौरा टला

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सिंगापुर और ताईवान का दौरा टल गया है 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी टीम के साथ सिंगापुर और ताइवान के दौरे पर जाना था इस दौरान मुख्यमंत्री यहां रोड शो और इन्वेस्टर समिट के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करते, लेकिन फिलहाल उनका यह दौरा टल गया है बताया जा रहा है कि 7 अक्टूबर को नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की वजह से सीएम का यह दौरा टला है इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री अब 15 अक्टूबर को दुबई में रोड शो करेंगे यहां वह बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात कर इन्वेस्टर समिट के लिए निमंत्रण देंगे और एमओयू भी साइन करेंगे।

Tags:    

Similar News