उत्तराखंड। पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला है। भारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ -साथ बर्फबारी हो रही है। टिहरी जिले की बात करें तो में पहले रात में झमाझम बारिश हुई और सुबह चिलचिलाती धूप खिली। वही बारिश जंगलों की आग बुझाने में मददगार साबित हुई। वहीं यमुना घाटी में रातभर धूलभरी आंधी तूफान बारिश के बाद सुबह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है। बारिश के साथ -साथ बर्फबारी से वहां के रहने वालो लोगो ने राहत की सांस ली हैं।