उत्तराखंड। उत्तराखंड में पांच नई जंगली मशरूम की प्रजातियाों की खोज की हैं। इसकी खोज भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कोलकाता के सेंट्रल नेशनल हर्बेरियम, हावड़ा की वैज्ञानिक टीम ने की है। जिन वैज्ञानिकों ने खोज की है। उन्होंने कहा, पांचों प्रजातियां खाने योग्य तो नहीं है लेकिन औषधि व दवा के रुप में इनका उपयोग किया जा सकता है।
खोजी गईं प्रजातियां लेसीनेलम बोथी,फाइलोपोरस हिमालयेनस,फाइलोपोरस स्मिथाई ,पोर्फिरेलस उत्तराखंडाई,रेटिबोलेटस स्यूडोएटर है।
मशरूम से ही संक्रमण से बचाव के लिए पेनिसिलियम और टीबी की रोकथाम के लिए स्टेपटोमाइसिन जैसी दवाइयां बनाई गई हैं।